Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिति 2018 हेतु आयोजन समिति गठित

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिति 2018 हेतु आयोजन समिति गठित

समिट हेतु अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 33 सदस्यीय कार्य समिति का भी गठन।
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक आयोजक समिति का गठन किया गया है। यह समिति समिट की तैयारी हेतु रणनीतिक निर्णय लेने, मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश देने तथा आयोजन हेतु यथा आवश्यक बजट का अनुमोदन एवं कार्यसमिति द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान करेगी।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजक समिति में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अतिरिक्त औद्योगिक विकास, वित्त, पर्यटन, नगर एवं शहरी विकास, ऊर्जा विभाग के मंत्री एवं मुख्य सचिव समिति के सदस्य होंगे। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को समिति का संयोजक सदस्य बनाया गया है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि समिट के आयोजन हेतु सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों का रोडमैप तैयार करने, कार्यक्रमों रूपरेखा बनाने, भागीदार देशों को आमंत्रित करने तथा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 33 सदस्यीय कार्यकारी समिति का भी गठन किया गया है। इस समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त/प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, वित्त, के प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, अपर मुख्य सचिव, श्रम, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग/ उनके प्रतिनिधि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध एवं पषुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, व्यवसायिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 कौशल विकास निगम, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, वस्त्र उद्योग, ऊर्जा, लोक निर्माण, नागरिक उड्डयन, सूचना एवं जनसम्पर्क, गृह, पर्यटन, परिवहन, नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव, प्रोटोकाॅल, संस्कृति विभाग के सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा/ग्रेटर नोएडा, प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0एस0आई0डी0सी0, प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0एस0आई0सी0, मण्डलायुक्त लखनऊ तथा जिलाधिकारी लखनऊ को सदस्य बनाया गया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग सचिव-सह अधिशासी निदेशक उद्योग बन्धु को समिति का संयोजक बनाया गया है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि समिति समिट के दौरान आयोजित होने वाले बैठकों हेतु आवश्यक व्यवस्था, नोडल समितियों द्वारा सम्पादित किया जा रहे कार्यो की प्रगति समीक्षा के साथ-साथ उन्हें मार्गदर्शन देने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि समिट के दौरान सम्पन्न की जाने वाली गतिविधियों की प्रगति का अनुश्रवण एवं नोडल समितियों द्वारा वांछित अनुमोदन प्रदान करने का दायित्व समिति को सौंपा गया है।