Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसपा शहराध्यक्ष ने पुलिस पर मनमानी व अभद्रता का लगाया आरोप

बसपा शहराध्यक्ष ने पुलिस पर मनमानी व अभद्रता का लगाया आरोप

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों में पुलिस द्वारा आमजनों के साथ किये गये व्यवहार को लेकर बसपा के शहराध्यक्ष आनन्द गुप्ता गुड़ वालों ने कहा है कि ऐसा लगता है कि योगी सरकार ने पुलिस वालों को अत्याचार, वर्वरता और मनमाने तरीके से काम करने की छूट दे रखी है। पुलिस अपने सामने साधारण आदमी को (जो कि भारत का भाग्य विधाता है) कुछ भी नहीं समझती और आदमी पर डन्डा बरसाना अपना कर्तव्य और फर्ज समझती है।
बसपा शहराध्यक्ष आनन्द गुप्ता का आरोप है कि कल मतदान के वक्त घटित घटना मोहनगंज स्थित सेन्ट जौन्स स्कूल की है जहां पुलिस ने बिना किसी कारण के एक 10 साल के बच्चे को डन्डों से पीटा। शहर अध्यक्ष बसपा आनन्द गुप्ता गुड़ वालों ने जब पुंलिस से पूछा तो बिना किसी कारण के आप बच्चे को क्यों मार रहे हो तो उन्होंने और पुलिस वहां बुला ली और शहर अध्यक्ष से धक्का मुक्की करने लगे। इस पर वहां वोट डालने वाली जनता भी आनन्द गुड़ वालों के साथ खड़ी हो गई, लेकिन तब भी पुलिस ने जनता के साथ अभद्र व्यवहार बन्द नहीं किया। एकबार तो ऐसा लगा कि पुलिस अपना गन्दा खेल खेलकर पूरी आवाम को मार ही न डाले।