Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » क्रिकेट प्रतियोगिता:डीपीएस स्कूल अलीगढ़ फाईनल में

क्रिकेट प्रतियोगिता:डीपीएस स्कूल अलीगढ़ फाईनल में

हाथरसः जन सामना ब्यूरो । सीबीएसई संबद्ध डीपीएस हाथरस द्वारा आयोजित द्वितीय न्.14 इण्टर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरेे सेमी फाइनल मैच में डीपीएस अलीगढ़ ने विद्या सागर एकेदमी राया मथुरा को 10 विकेट से हराकर मेजबान डीपीएस हाथरस के साथ फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का गलत फैसला आज विद्या सागर एकेदमी राया मथुरा ने लिया और पूरी टीम सिद्धार्थ चैधरी की घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 27 रन पर ही सिमट गयी। कोई भी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या पर नहीं पहुँचा। सर्वाधिक 13 रन अतिरिक्त के रुप में आए। अक्षय वशिष्ठ ने 3/2, पवन मदन 5/3, सिद्धार्थ 2/5 विकेट लिए। जवाब में डीपीएस अलीगढ़ ने आवश्यक रन 9.5 ओवरों में ही वगैर विकेट खोए प्राप्त कर लिए। आदर्श मिश्रा ने 17 रन का योगदान दिया। मानव भारद्वाज ने 4 रन बनाए। मैच के अंत में सिद्धार्थ चैधरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। यह पुरुस्कार डीपीएस हाथरस की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने दिया। मैच में सागर चैधरी व तरुण शर्मा ने एम्पायरिंग करी व आदित्य सिंह ने स्कोरिंग करी।27 नवम्बर, 2017 को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 नवम्बर, 2017 को हुआ था। फाइनल डीपीएस हाथरस एवं डीपीएस अलीगढ़ के मध्य खेला जाएगा।