Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस के दिग्गजों ने अनूप बाजपेई के समर्थन में की नुक्कड़ सभा

कांग्रेस के दिग्गजों ने अनूप बाजपेई के समर्थन में की नुक्कड़ सभा

लालगंज, रायबरेलीः राहुल यादव। आगामी 29 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनूप बाजपेयी के समर्थन के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व प्रतापगढ सांसद प्रमोद तिवारी ने लालगंज के आचार्य नगर मे नुक्कड सभा को सम्बोधित किया। सभा में मौजूदा सरकार के ऊपर निशाना साधते हुये प्रमोद तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार के क्रिया कलाप से तंग आकर जनता 2019 में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। जनता से अनूप बाजपेयी के हाथ को मजबूत करने की अपील की और कहा यहां की जीत गुजरात चुनाव में डंका बजाएगी भाजपा के वादे को दोहराते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था उस झूंठे वादे को युवा इस चुनाव में मुँहतोड़ जवाब देगी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि हिमांचल प्रदेश व गुजरात में एक साथ चुनाव होते हैं। यह साजिश की गई है कि निकाय चुनाव के बाद गुजरात चुनाव होंगे उन्होने कहा कि एक नौजवान राहुल गांधी ने गुजरात में बिरोधियों के छक्के छुडा रखे है और शिकारी शिकार करने के लिए जंगल में बकरी बांध आता है उसी तरह वर्तमान सरकार चुनाव के समय राम को बीच मे लाकर हिंदू ,मुस्लिम के बीच विवाद फैलाने का काम कर रही है। विजय शंकर अग्निहोत्री ने कहा कांग्रेस ने रायबरेली को पांच नेशनल हाइवे ,गेगासों व डलमऊ गंगा नदी सेतु आधुनिक रेलकोच कारखाना व एम्स दिया है। राजबब्बर ने भाजपा में रहे रोहित सोनी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक सिंह ,रवीन्द्र सिंह ,महेश शर्मा, दीपेन्द्र गुप्ता, राकेश सिंह भदौरिया, ऊषा सिंह ,स्नेहलता शुक्ला, विवके शर्मा, शीलू त्रिवेदी, रोहित सोनी, सुनील त्रिवेदी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
मीडिया से कतराते हुए दिखे दिग्गज
लालगंज कस्बे में नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में आयोजित हुई कांग्रेस की नुक्कड़ सभा में आये हुए कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। नुक्कड़ सभा के बाद जब कांग्रेस पार्टी से सांसद व फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता राजबब्बर से मीडियाकर्मियों ने रूबरू होना चाहा तो सभी को दरकिनार करते हुये राजबब्बर अपनी गाड़ी में जा बैठे। मीडियाकर्मियांे के बार-बार कहने के बाद भी नेता जी ने मीडिया से बात करने की जहमत नहीं उठाई।