Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा से विद्याशंकर यादव ने किया जनसम्पर्क

सपा से विद्याशंकर यादव ने किया जनसम्पर्क

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु सपा प्रतयाशी श्रीमती नसरीन के पक्ष में मतदाताओं को लामबंद करने के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विद्या शंकर यादव एडवोकेट के नेतृत्व में प्रचार टीम ने करीब आधा दर्जन मोहल्ला में सघन सम्पर्क किया।  यादव बाहुल्य इन मोहल्लों के मतदाताओं ने कहा कि वे प्रत्याशी को नहीं मुलायम सिंह यादव को जानते हैं, और साइकिल निशान पर मुहर लगायेंगे।   वरिष्ठ नेता विद्याशंकर यादव के साथ पूर्व सदर प्रत्याशी आर0पी0 यादव राजेश चन्द्रा, जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल, प्रधान राजकुमारी आदि ने अहिया रायपुर, अहिरन का पुरवा, भोंदू का पुरवा, छेदी का पुरवा, बरवारीपुर, रतापुर, बैरिहा का पुरवा, खसपरी, गड़रियन का पुरवा, कांसीराम कालोनी में घर-घर जाकर श्रीमती नसरीन के लिए वोट मांगा।   अधिवक्ता श्री यादव ने मतदाताओं से कहा कि इस परीक्षा की घड़ी में सपा को इसलिए चुनना है, क्येांकि सपा ने ही पेंशन योजना का जहाँ सही क्रियान्वयन किया है, वहीं किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त कर दी, सपा ने श्वेत क्रांति व हरित क्रांति का इतिहास रचा, इसलिए सपा ही जनता की हितैसी है।  श्री यादव के तर्को से प्रभावित मतदाताओं ने एक स्वर से साइकिल पर मुहर लगाकर प्रत्याशी को जिताने का वचन दिया।   दूसरी तरफ पूर्व चेयमैन एवं सपा के जिला महासचिव मो0 इलियास ने अयोध्यापुरी, सत्यनगर, निराला नगर और पी0ए0सी0 छावनी के आस-पास के मोहल्लों में घर-घर जाकर वोट मांगा।  श्री इलियास ने सिर्फ इतना कहा कि हमने काम किया है, झूठे वादे नहीं किया।  अब एक बार फिर मौका दीजिए, नगर क्षेत्र में बदलाव जरूर दिखेगा।  इलियास के साथ के0के0 शुक्ला, मो0 रईस, पूर्णेन्द्र मिश्र, विजय शंकर, एस0पी0 अग्निहोत्री, पारसनाथ, अभिषेक श्रीवास्तव, चिरागी यादव, संदीप श्रीवास्तव, भोला सिंह, रामलाल अकेला, दिनेश सिंह, वसीम रायनी, मो0 सलीम, अख्तर, रूपेश श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश यादव, पारूल बाजपेयी, संदीप सोनकर, दिनेश पाल, आनन्द बाल्मीकि आदि थे।  मतदाताओं ने इलियास के व्यक्तित्व का मूल्यांकन करके साइकिल निशान को वोट देने का भरोसा दिलाया।