Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शक्ति डिग्री कॉलेज में हुआ रक्तदान

शक्ति डिग्री कॉलेज में हुआ रक्तदान

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर क्षेत्र स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहरी में एनसीसी दिवस पर संचालित एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आई एम ए कानपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें रक्तदान शिविर लगाया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। रक्तदान शिविर में सबसे पहले कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन तथा प्राचार्य डॉ भावना शर्मा के द्वारा रक्तदान किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी रक्तदान करके खून की कमी से जूझ रहे मरीजों को खून की जरूरत को देखते हुए अपना खून उपलब्ध कराने का काम किया है। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने बताया कि वर्ष के नवंबर माह के चैथे रविवार को एन सी सी दिवस मनाया जाता है जिसके चलते इस विद्यालय के द्वारा आई एम ए के सहयोग से जो रक्तदान किया गया वह किसी मजबूर व्यक्ति के काम आ सकेगा। इस कार्यक्रम में जिन छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया वह बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण कटियार ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और इसे 18 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष तक के लोग बखूबी कर सकते हैं तथा रक्तदान करके मरणासन्न लोगों की जान बचा सकते हैं।
रक्तदान करने वालों के शरीर में तेजी से नया रक्त बनकर तैयार हो जाता है जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। इस अवसर पर आकांक्षा पांडे, आदर्श, सत्यप्रकाश, अजीता, शीतू, अरुण, आशीष सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संदीप त्रिपाठी व शिविर का संचालन राउनंदन विद्यार्थी के द्वारा किया गया।