Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधे अधूरे इंतजामों में होगा मतदान

आधे अधूरे इंतजामों में होगा मतदान

ऊॅचाहार, रायबरेली। अध्यक्ष व सभासद के लिये बनाये गये बूथों मे आधू अधूरे इंतजाम है जिसमे ऊंचाहार नगर मे 29 नवंबर को मतदान को लेकर तैयारियों पर यदि एक झलक डाला जाये तो यहां पर 10 वार्डों मे 13 बूथ है कुल मतदाता 9372 है। जिनको मतदान करने के लिये डिग्री कालेज ऊंचाहार; प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद; पूर्वमाध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत को बूथ बनाया गया है। जिसमे बिजली व्यवस्था पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत को छोडकर यदि देखा जाये तो अन्य बूथों पर नल खराब है या तो नल दूषित जल दे रहे है बिजली व्यवस्था से लेकर सुलभ शौंचालय तक प्रयोग हित मे नही है जहां पर गंदगी का अंबार है। जिसमे अव्यवस्था के बीच मतदान करवाने के लिये प्रशासन ने पहले नही चेता नही तो शायद ये दिक्कतें नही आती जिसमे यहां पर आने वाली पोलिंग पार्टियों को बाहर खुले मे शौंच हेतु जाना पडेगा और लाइट न होने पर जनरेटर व्यवस्था रखना पडेगा।