Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वरिष्ठ पत्रकार श्याम बैनवाल को दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार श्याम बैनवाल को दी श्रद्धांजलि

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। साहित्य विकास मंच द्वारा किला गेट चक्रधारी बगीची के पास स्थित मंच कार्यालय कमल आर्ट पर वरिष्ठ पत्रकार व नगर केसरी के सम्पादक स्वर्गीय श्याम बैनवाल की आज प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष डा. ओमप्रकाश शर्मा द्वारा की गई।
स्मृति श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व. श्याम बैनवाल के छविचित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मंच संरक्षक साहित्यसेवी थानसिंह कुशवाहा द्वारा उनके सामाजिक-साहित्यिक कार्यो का वर्णन करते हुए अपनी संस्मरणात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका संदेश था मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान होता है और स्व. बैनवाल इसी भावना से समर्पित होकर समाजसेवा का कार्य करते रहे आज उनकी यादें हमें उनका एहसास करा रही है। सार्वजनिक जीवन जीने वाले कार्यकर्ता थे इसलिए उनके अधूरे कार्य पूर्ण किये जायेंगे। मंच महामंत्री जयप्रकाश शर्मा ने स्व. बैनवाल को कर्म योगी पत्रकार बताया। वे अपने पत्रकारिता के द्वारा हाथरस को हरित स्वच्छ हाथरस बनाने की मुहित अंतिम समय तक चलाते रहे। उन्हें सर्वज सम्मान प्राप्त था। आज उनकी भीगी यादें हम सभी के दिलों में है।
वरिष्ठ कवि रामभजनलाल सक्सैना ने अपनी कविता-श्याम बैनवाल के दर्शन से होता था। भावों में, कवि प्रदीप पंडित-बैनवाल जी हमेशा याद किये जायेंगे। पैदा उमंग, उत्साह, प्रेम, सद्भाव-समरता और प्यार। इसलिये हम सभी आये यहां उनके सम्मान में। श्रद्धांजलि समारोह में मास्टर दिनेशचन्द्र, मुन्नालाल शर्मा, डा. देशराज सिंह, राधारमन एसटीडी, सतीश तिवारी, कादिर पहलवान सहित बैनवाल के परिजन सोहन बैनवाल, हृदेश चैटाला, पुत्र सुनील बैनवाल, मनोज बैनवाल, नवनीत बैनवाल, त्रिलोकी बैनवाल, बेजू बैनवाल, अजयराज, बिरजो चारली, चमन बैनवाल, जयप्रकाश शास्त्री, शंकरलाल चैहान द्वारा अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
कार्यक्रम की पूर्णता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कविता से हुई। अध्यक्षता कर रहे मंच अध्यक्ष डा. ओमप्रकाश शर्मा द्वारा श्री बैनवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आभार मंच संरक्षक थानसिंह कुशवाहा व स्मृति श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। सुनील बैनवाल द्वारा कार्यक्रम में पधारे स्व. बैनवाल के प्रशंसकों, आस्थावानों का धन्यवाद किया गया।