औरैयाः ध्रुव कुमार। जिला अधिकारी जय प्रकाश सागर एवं प्रेक्षक केदारनाथ में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की 1 दिसंबर को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्वक निष्पक्ष कराने को लेकर तिलक इंटर कालेज औरैया चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कालेज औरैया एवं पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना का निरीक्षण कर वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी उम्मीदवार / निर्वाचन अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे पहुंच जाये एवं सभी एजेंटों को पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही एजेंट बनाया जाए। साथ ही कहा कि एजेंट के द्वारा कच्ची पेंसिल और सादा कागज के अलावा कोई भी अन्य तरल पदार्थ मोबाइल, पान, मसाला, लाइटर, बीड़ी सिगरेट आदि सामग्री अंदर ना लाने दी जाये जाए। उम्मीदवार एवं एजेंटों के लिए बाहर से आने वाला खाना चेक करने के बाद ही उनको दिया जाए। मतगणना केंद्र पर भीड़ को कतई एकत्रित ना होने दिया जाए।मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा बल भी तैनात रहे जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका ना रहे उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के बाद किसी प्रकार का जुलूस रैली इत्यादि कतई ना निकलने पाए ऐसा करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वही प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर शौचालय पानी एवं लाइट आदि की उचित व्यवस्था हो। मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए इसमें जरा सी भी लापरवाही ना बरती जाए।