Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात के नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग

यातायात के नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मैथ पोइंट कोचिंग सेन्टर पर यातायात जागरूकता हेतु गोष्ठी आयोजित हुई।
पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने अव्यवस्थित यातायात के कारणों व दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये व्यवस्थित यातायात के उपाय अपनाने पर बल दिया। उन्होंने जाम के झाम से जनता को निजात दिलाने हेतु अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने व बाजारों में भारी वाहनों के निर्धारित समय पर प्रवेश की पाबंदी के पहले से चले आ रहे नियम को सख्ती से लागू किये जाने की मांग उठायी। श्री मिश्र ने कहा कि यातायात सम्बन्धी विभिन्न मांगों को लेकर शीघ्र ही एक ज्ञापन जिले के प्रभारी मंत्री या पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जायेगा।
शिक्षाविद डा. ए. के. शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों के बारे में लोगों को अवगत कराने व नियमों का पालन करने के लिये लोगों को प्रेरित करने हेतु यातायात जागरूकता अभियान सतत रूप से चलाने चाहिये। उन्होंने ड्राइविंग लाइसैंस बनाये जाने की प्रक्रिया को और सख्त बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
अध्यक्षता करते हुये मदन माहेश्वरी ने कहा कि यातायात नियम लोगों की जान व माल की सुरक्षा हेतु बनाये गये हैं, इसलिये यातायात नियमों का पालन करने में अपनी तौहीन समझने की मानसिकता वाले लोगों को अपनी मानसिकता में बदलाव करना चाहिये।
कर्मचारी नेता डा. जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन थमाने में अपनी शान समझते हैं, सही मायने में वह लोग अपने बच्चों की जिन्दगी व भविष्य से खिलवाड़ करते हैं।
इस दौरान विनोद कुमार गुप्ता, तनु गौतम, शिवानी सिंह, कृष्णा चैधरी, काजल सिंह, शालू, ज्योति सेंगर, गुंजन, गरिमा, अनुराधा, पूजा कौशिक, श्रेष्ठा जैन, शिल्पी जैन, शिल्पी, राखी कुशवाहा, उमा चैधरी, वैष्णवी जादौन, हिमांशी अग्रवाल, प्रतिमा रावत, शिवांगी उपाध्याय, कौशिकी शुक्ला, अंजलि शर्मा, खुशबू वर्मा, शिवांगी चैधरी, रूबीसिंह, अंकित सोलंकी, अनुराग सिसौदिया, सतेन्द्र कुमार, विशाल मित्तल, अमन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पवन रौतेला, अरूण प्रताप सिंह, प्रवेश कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, हेमंत पाठक, तुषार, नीरज, हर्षित गुप्ता, विश्नू शर्मा, प्रेमवीर सिंह, नीतेश, जीवन बाबू, विशांत वर्मा, कमल कुमार आदि मौजूद थे।