⇒पत्रकार के हत्यारों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग
औरैयाः रमाकान्त गुप्ता। कानपुर जिले के तहसील बिल्हौर में पत्रकार नवीन गुप्ता की अपराधियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के विरोध में जिला प्रेस क्लब व सामाजिक संगठनों ने औरैया नगर के सुभाष चैक से काली पट्टी बांध कर कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च सुभाष चौक से शहीद पार्क में गांधी प्रतिमा पर पहुचा। इस अवसर पर अनिल सेंगर ने बोलते हुए कहा कि बिल्हौर में जिस तरह बीच बाजार एक पत्रकार साथी ही हत्या की गई उसे लगता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। पत्रकार समाज का आईना होता है और आम जनता के साथ घटना दुर्घटना को सरकार के पास पहुंचाने का काम करता है। पत्रकार साथी की हत्या करने वाले हत्यारे अभी भी घूम रहे हैं। अगर उन्हें सोमवार तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। समाजसेवी अर्पित दुबे ने कहा गरीब, लाचार लोगों के साथ अत्याचार को पत्रकार साथी ही सरकार के समक्ष पहुंचाकर न्याय दिलाने का काम करते हैं। पत्रकार साथी की हत्या से सभी में गहरा रोष है। मानवाधिकार सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम बिश्नोई ने कहा इस घटना पर सभी सामाजिक संगठनों को आगे आकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि पत्रकारों के जानमाल की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बने। विचित्र पहल के आनंद नाथ गुप्ता ने पत्रकार साथी नवीन गुप्ता की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व डी जी पी से मांग की कि नवीन गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित कराई जाए। कैंडिल मार्च के बाद सभी पत्रकार साथियों और समाजसेवियों ने दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश मिश्र, महामंत्री सुनील गुप्ता उपाध्यक्ष प्रवेश चतुर्वेदी, मंत्री गौरव श्रीवास्तव, युवा समाजसेवी अर्पित दुबे, प्रदीप सेंगर, प्रसिद्ध सामाजिक संगठन बिचित्र पहल के संयोजक आनंद नाथ गुप्ता, चीनू चौहान राहुल तिवारी, दिलीप चौधरी, दीपू गुप्ता, सर्वेश्वर शुक्ल, अवधेश अवस्थी, मानवाधिकार सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम विश्नोई, नरेंद्र सेंगर ऋषि शर्मा, अतुल अवस्थी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।