Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मरम्मत के लिए एनटीपीसी के एक यूनिट बंद

मरम्मत के लिए एनटीपीसी के एक यूनिट बंद

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी मे 210 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। इस यूनिट मे एक सप्ताह  तक मरम्मत का काम होगा। एनटीपीसी की 3 नंबर यूनिट को मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार की रात बंद किया गया है। यह यूनिट 8 दिन के लिए बंद की गयी है। इस दौरान इस यूनिट के विभिन्न भाग मे मरम्मत का काम होगा। इस यूनिट मे कोई बड़ा काम नहीं होना है। लेकिन 6 नंबर यूनिट मे हादसे के बाद जोखिम न उठाने के निर्देशों के परिणाम स्वरूप यूनिट को बंद कर दिया गया है। इस यूनिट मे छोटे छोटे ऐसे काम होने है, जो एएम तौर पर चालू हालत मे अभी तक होते रहे है। इससे पहले 210 मेगावाट क्षमता की 1 नंबर यूनिट को 35 डीनो के मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया था। उस यूनिट को चालू करने के बाद तीन नंबर यूनिट को बंद किया गया है। ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना मे 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट उत्पादन क्षमता की कुल पाँच और 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता की एक इकाई है। लेकिन 6 नंबर यूनिट मे 1 नवंबर को हुए हादशे के बाद से 500 मेगावाट क्षमता वाली यह यूनिट बंद चल रही है। शेष 5 यूनिटों की कुल उत्पादन क्षमता 1050 मेगावाट है। जिसमे से 210 मेगावाट क्षमता की तीन नंबर यूनिट को बंद करने के बाद इस समय ऊंचाहार मे 840 मेगावाट का उत्पादन चार यूनिटे कर रही है।