औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर में सुरेशचन्द्र पुत्र गनपत के यहां उसकी पुत्री की शादी की तैयारियां चल रही थी। घर में लगभग सभी मेहमान आ चुके थे और हलवाई आदि पकवान बनाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सुबह परिवार के सदस्य व्यवस्था देखने के लिए उठे तो उस समय बिजली नहीं आ रही थी। तभी किसी ने रोशनी के लिए ढिबरी जला दी और अन्य लोग कामकाज में लग गये। जब कुछ देर बाद घर के अंदर से परिजनों ने धुंआ उठता देखा तो वह लोग दौड़कर अंदर गये और अंदर जाते ही उनके होश उड़ गये। देखा कि उसकी पुत्री रेशमा की शादी का सामान रखे वाले कमरे में आग लगी हुई थी। परिजनों ने आग की लपटों को उठता हुआ देख शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक आग ने सारा सामान जलाकर खाक कर दिया।सूचना मिलते ही दिबियापुर से भाजपा विधायक लाखन सिंह राजपूत मौके पर पहुंच गये और परिजनों को शासन से मिलने वाली राहत दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अवधेश भदौरिया ने भी जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।