लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्था ब्रिटैनिका लर्निंग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। उल्लेखनीय है कि बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल समय-समय पर बच्चो में चहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने के लिये कार्यशालाओं का आयोजन कराता रहता है जो इस बात का प्रतीक है कि यह शिक्षण संस्थान न सिर्फ अपने छात्रों के विकास का ध्यान रखता है बल्कि विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षकाएँ भी समय के साथ बदल रहे शिक्षण-तकनीकों से अवगत कराता रहता है जिससे बेहतर से भी बेहतर शिक्षा बच्चों को मुहैया कराई जा सके। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षिका ब्रिटानिका लर्निंग की मैनेजर श्रीमती वैशाली ने कहा कि जो प्रशिक्षण लेकर शिक्षक जीवन भर एक ही विधि से छात्रों को पढ़ाते हैं उन्हें नये जमाने की नई तकनीकें सीखनें का भी प्रयास करना चाहिए ताकि पठन-पाठन की प्रक्रिया को रोचक बनाया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह व प्रशासनिक अधिकारी शांतुन व सिद्वार्थ सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन भविष्य में इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन पर विशेष ध्यान देगा। श्री सिंह ने ब्रिटानिका लर्निंग की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होने इस कार्यशाला के लिए बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, लालगंज को चुना। कार्यशाला के आयोजक के रूप में आशुतोष पाठक, बी0ए0 यादव एवं विष्णु कुमार सिंह मौजूद रहे।