Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाए अपने हुनर

ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाए अपने हुनर

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज कस्बे के चिकमण्ड़ी स्थित डा0 रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रायबरेली जिला ताइक्वाण्डो सघ्ंा द्वारा एक दिवसीय जिला इन्टर ब्रान्च ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयेजन किया गया जिसमे पूरे जनपद से 160 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता मे 110 अंक के साथ मार्डन रेल कोच प्रथम स्थान पर रहा 95 अंक के साथ लालगंज द्वितीय तथा 36 अंक के साथ महराजगंज ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सघ्ंा के सचिव अताउर रहमान ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुनील कुमार, संदीप कुमार, मो0 इरफान, विनोद कुमार, पूनम यादव, बृजेश त्रिपाठी, दिवाकर सोनी ने निभाई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग 18 किलोग्राम के अन्दर भार वर्ग मे वैभव ने गोल्ड राम सिंह ने सिल्वर तथा रितुराज ने ब्राउन्स मेडल जीता 21 किलो मे विनायक सोनी ने गोल्ड अभिमन्यु ने सिल्वर तथा अविनाश ब्राउन्स 23 किलो में रिषभ सिंह ने गोल्ड दक्क्ष पाण्डेय ने सिल्वर अंश सिंह तथा विवेक ने ब्राउन्स 25 किलो में तरुन ने गोल्ड तथा शनी ने सिल्वर मेडल हासिल किया 27 किलो में अधिराज गोल्ड अमन ने सिल्वर 29 किलो में यश कदम ने गोल्ड नितेश ने सिल्वर अमन वर्मा तथा वत्सल ने ब्राउन्स 32 किलो में अभिजीत गौतम गोल्ड हर्षित ने सिल्वर 35 किलो में आदर्श गुप्त ने गोल्ड सूजल ने सिल्वर अनुराग, निखिल ने ब्राउन्स 38 किलो ने हर्ष ने गोल्ड व रिषभ ने सिल्वर तथा प्रथम, रितेश ने ब्राउन्स मेडल जीता 41 किलो ने जीतेन्द्र प्रजापति ने गोल्ड अरविन्द ने सिल्वर ओमकार, श्रेयश ने ब्राउन्स 45 किलो भार वर्ग मे लकी वर्मा ने गोल्ड अभय प्रताप ने सिल्वर सत्यम त्रिवेदी,भूपेन्द्र यादव ने ब्राउन्स मेडल पर कब्जा जमाया 48 किलो भार वर्ग में अक्षय वर्मा ने गोल्ड सुमित कुमार ने सिल्वर गोविन्द यादव व मो0 सोहेल ने ब्राउन्स मेडल जीता 52 किलो भार वर्ग में सलमान खान गोल्ड मो0 अरसलान ने सिल्वर सोनू प्रसाद व मोहित ब्राउन्स मेडल 57 किलो भार वर्ग में अनुराग यादव गोल्ड आकाक्षा त्रिवेदी सिल्वर मंयक आदित्य सिंह ब्राउन्स मेडल 62 किलो भार वर्ग में मोनू गोल्ड आदित्य पाल सिल्वर 68 किलो भार वर्ग उपेन्द्र प्रताप सिंह गोल्ड आशीष जायसवाल सिल्वर 71 किलो भार वर्ग में आयूष ने गोल्ड मेडल जीता। इस मौके पर संतलाल, दीपक त्रिवेदी, चन्द्र प्रकाश तिवारी, सौरभ कुमार, अखण्ड दीप सोनकर, मो0 अनवर, राजेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।