मसीहा एण्ड सोशल एक्टिविस्ट सोसायटी ने निकाला बाइक जुलूस
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। रबि-उल-अब्बवल की 12वीं तारीख जो कि पैगम्बरे इस्लाम प्यारे नबी मुहम्मद साहब के यौमे विलादत (जन्मदिन) के मौके पर ईद मिलादुन्नबी के जश्न के तौर पर शहर भर में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। सर्वप्रथम जुलूस का आगाज नेशनल हाईवे स्थित बीपीएल ग्राउण्ड मदरसे के पास से वह कश्मीरी गेट स्थित वारसी मस्जिद व कादरी मस्जिद से प्रातः आठ बजे प्रारंभ हुआ। जुलूस को मौलाना ऐनुल हुदा शाहिद साहब, जुलूस इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष वाजिद अली नूरी, जुलूस इंतजामियां कमेटी के सेकेट्री शहर काजी सैययद शाहनियाज अली, मौलाना मुजफ्फर बरकाती व नदीम रजा हशमती के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें शहर के तमाम उलेमाएं किराम शामिल रहे। जुलूस प्रारम्भ होने के बाद हाईवे होता हुआ नगला बरी पहुंचा जहां पर नई आबादी का जुलूस भी कश्मीरी गेट से वारसी मस्जिद के इमाम हाफिज रफीउद्दीन के नेतृत्व में नगला बरी पहुंचा। जहां से संयुक्त रूप में आगे बढ़ा। जुलूस में उलमाएं किराम बीच बीच में तकरीरें करते हुये चल रहे थे। जुलूस में नबी की मुहब्बत में तमाम आशिकानें रसूल नारे बुलंद कर रहे थे। जिसमें प्रमुख रूप से पत्ती पत्ती फूल-फूल या रसूल या रसूल…प्यारे नबी की क्या शान है, बच्चा बच्चा है कुर्बान के नारे मुख्य थे। जुलूस में मुख्य रूप से इंतजामियां कमेटी के सेके्रट्री शहर काजी सैययद शाहनियाज अली ने सभी को अमनो अमान व शान्ति के साथ जिंदगी गुजारने का पैगाम दिया। जुलूस नगला बरी चैराहे से शीतल खां रोड, चैकी गेट चैराहा, हुसैनी चैराहा, हाजीपुरा चैराहे से होली वाली भट्टी, शीशग्रान, शाही बड़ा इमामबाड़ा, इमामबाड़ा चैराहा, नाले की पुलिया, नालबंदान चैराहा से आगा साहब की मस्जिद, तीस फुटा, अशरफगंज होता हुआ नैनी चैराहे पर जाकर एक बजे समाप्त हुआ। जहां पर मुल्क में अमन-चैन की दुआ की गयी। जुलूस में मौलाना ऐनुल हुदा शाहीदि साहब, मौलाना इरफान रजा मिस्बाही साहब, मौलाना अताउल मुस्तफा साहब, मौलाना बख्तयार साहब, हाफिज राशिद नूरी, हाफिज रफीउद्दीन, नदीम हशमती, हाफिज कलाम, अतहर हुसैन, दिलशाद अली राजू, मुहम्मद उमर फारूख, खालिद जमाल सिद्दीकी, यासीर हुसैन, मिर्जा जीशान बेग, सूफीयान आलम, वसीम अहमद, फहीम नूरी, डा. सिद्दीक नूरी, आकिल नूरी, साजिद नूरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
वहीं मसीहा एण्ड सोशल एक्टिविस्ट वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में सुबह फज्र की नमाज के बाद सात बजे से मोटरसाइकिल का जुलूस नासरी कम्पाण्ड गालिब नगर तिराहा सोसाइटी के कार्यालय से शुरू हुआ।
जो कि इमामबाड़ा होते हुये लेबर कालोनी पहुंचा। वापिस में नई बस्ती, कोटला मुहल्ले होते हुये करीब नौ बजे हाजीपुरा सोसाइटी कैम्प पर लौटा। करीब दस बजे जुलूस ए मुहम्मदी हाजीपुरा चैराहे पहुंचा। यहां सोसाइटी के सचिव एवं प्रबंधक मुहम्मद वसीम ने कमेटी के सदर को फूलों का हार डाल कर इस्तकबाल किश्या। साथ ही सोसाइटी के अध्यक्ष मुहम्मद अरमान व सोसाइटी के उपाध्यक्ष मुहम्मद आरिफ और सोसाइटी के जिलाध्यक्ष पैकार नदीम उद्दीन सिद्दीकी ने जुलूस ए मुहम्मदी के दीगर उलेमाओं, मौलानाओं के साथ ही साथ शाहिद भाई, खालिद भाई, मुहम्मद इरशाद, शारिक सलीम आदि र्पार्षदों का इस्तकबाल पूरे जोश के साथ किया गया। कैम्प पर मौजूद सोसाइटी के सदस्यांे में मुहम्मद नदीम, इरशाद, आमिर उवैश, अजीम वारसी, हाजी गुड्डू, आसिफ, आदिल, नसीम, नईम भाई, मुजम्मिल, मुईन खान, मुहम्मद आशू, मुहम्मद अमजद, मुहम्मद नदीम आदि सदस्यों ने भी जुलूस का इस्तकबाल बड़े जोश के साथ किया।