Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बचपन की सहेली को देख मेयर नूतन ने लगाया गले

बचपन की सहेली को देख मेयर नूतन ने लगाया गले

सीतापुर से चलकर बधाई देने पहुची परिजनों के साथ शिवाकमर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा मेयर नूतन राठौर के निर्वाचित होने पर शहर में खुशी की लहर दौड गयी। हर कोई मेयर के घर की ओर बधाई देने के लिए दौड पडे। वही बधाई देने वालों की लाइन में अपनी बचपन की सहेली को देख मेयर ने उसको गले लगा लिया।
बचपन की सेहली को देख मेयर नूतन राठौर ने बधाई देने वालों के साथ मौके पर खडे पत्रकारों को बताया कि 1999 में कक्षा नौ की छात्रा थी उस समय पडोस के ही मौहल्ला कटरा पठानान निवासी कमर अली खांॅन की पुत्री कु0 शिवाकमर से नगर के एमजी कालेज महिला इण्टर कालेज में दोस्ती को गयी। उसके बाद निरन्तर कई वर्ष एक साथ अध्यन करने के बाद दोनो लोग अलग-अलग शहरों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए निकल गये। उसके बाद फोन पर निरन्तर सम्र्पक बना रहा। शिवाकमर सीमापुर में सरकारी शिक्षका बन गयी। जब उसने सुना की बचपन की सहेली फिरोजाबाद नगर निगम बनने के बाद पहलीबार महापौर का चुनाव लड रही है। तो वह अपनी सहेली को जिताने के लिए अपने घर आ गयी। जहां उसके साथ दो दिन प्रचार करने के बाद 29 नवम्बर को मतदान के लिए मुस्लिम क्षेत्र से सहेली के लिए प्रचार किया। जीत के बाद आज सुबह अपने परिजनों के साथ बधाई देने वालों की लाइन में अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थी। जैसेे ही मेयर नूतन की नगर बचपन की सहेली पर पडी तो उसको गले लगा लिया। हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए कहा कि दोनो दिल एक दूसरे के प्यार में मजहब भूल जाते है।