Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन

भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कस्बे के बैसवारा एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बी0टी0सी0 में भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनीश शंकर बाजपेई ने कहा कि जल मानव जीवन के लिये उपयोगी है और इसे संरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। जल ही जीवन है। हमें वर्षा के जल को व्यर्थ न करके रेन हार्वेस्टिंग तकनीक के माध्यम से संरक्षित करना चाहिए। जिससे भूजल का स्तर बना रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचवटी विकास समिति के अध्यक्ष डा0 एमडी सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जल के बिना जीवन अधूरा है। इसे संरक्षित रखने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। जिससे मानव की जल आपूर्ति सम्भव हो सके। प्राचार्य सुनील शुक्ला ने कहा कि आने वाले समय में जल की किल्लत से मानव जीवन पर सबसे अधिक खतरा रहेगा। ऐसे में हम सभी को सावधान रहकर इसके संरक्षण के लिये प्रयास करने होगें। प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जल के संरक्षण के लिये इसके अनावश्यक दोहन से बचना चाहिये। कार्यक्रम में शुभम गुप्ता, दिपाली, काजल, मोना, शुभांशी आदि बच्चों ने जल संरक्षण पर सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। इस मौके पर प्रबंधक देवेन्द्र बहादुर सिंह, प्राचार्य अरूण कुमार सिंह, प्रेम नारायण तिवारी, डा0 निरंजन राय, राजेन्द्र बहादुर सिंह, रामगुलाम सविता, सुरेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।