Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। उ.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अन्तर्गत विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स के बचाव के प्रसार एवं प्रचार हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश राठौर की अध्यक्षता एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में जिला क्षय रोग केन्द्र पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “MY HEALTH, MY RIGHT” रही। डा. वशिष्ठ ने सभी को एचआईवी एड्स के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि यदि कोई एचआईवी ग्रसित महिला अपने बच्चें को दूध पिलाती है तो उस महिला का संक्रमण उसके बच्चे को होने का कोई खतरा नहीं है। एचआईवी जानलेवा बीमारी है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी ही उसका बचाव है। एचआईवी का संक्रमण निम्न कारणों से फैलता है, जैसे-संक्रमित रक्त का चढ़ाया जाना, असुरक्षित यौन संबंध, एक निडिल का कई बार प्रयोग किया जाना आदि।
इसी क्रम में एक हस्ताक्षर अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बैनर पर अपने हस्ताक्षर भी किये गये।
इस अवसर पर सीएमएस डा. आईवी सिंह, डा. महावीर सिंह, डा. डीके अग्रवाल डा. संजय अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, संदीप सेक्सरिया, नरेन्द्र पचैरी, ममता आदि उपस्थित थे।