Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फूलबाग में लगाया जाएगा 150 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

फूलबाग में लगाया जाएगा 150 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

कानपुर, प्रियंका तिवारी। जेसीआई कानपुर के तत्वावधान में एक होटल में अमित जैन की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अमित जैन ने बताया कि जेसीआई कानपुर द्वारा फूलबाग कानपुर में 150 फिट इंच राष्ट्रीय ध्वज लगाया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य कानपुर के गौरवमयी इतिहास को जीवंत करना है। इसी कड़ी में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान होगा एवं विश्व दिव्यांग दिवस होने के उपलक्ष्य में मूक बधिर बच्चे आर्मी एयरफोर्स के बच्चों वीरेंद्र स्वरुप स्कूल के बच्चों एवं स्पास्टिक सेंटर के के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी। झंडा गीत के रचयिता एवं कानपुर के गौरव स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता पार्षद जी के सम्मान में उन के वंशज श्री साकेत जी एवं राजेश गुप्ता का समान भी होगा। झंडे का अनावरण रविवार 3 दिसंबर 2017 को प्रातः 10 बजे किया जाना है। अनावरण मुरली मनोहर जोशी सांसद सतीश महाना कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जयकुमार जैकी के द्वारा होगा। जिला अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित अमित जैन, अमित अग्रवाल व गौरव कनोडिया आदि लोग मौजूद रहे।