Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व विकलांग दिवस पर दिया धरना

विश्व विकलांग दिवस पर दिया धरना

कानपुर, प्रियंका तिवारी। विकलांग एसोसिएशन ने विश्व विकलांग दिवस के पूर्व सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नानाराव पार्क में धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग की उपनिदेशक अखिलेश बाजपेई को सौंपा। 11 सूत्रीय ज्ञापन में परिवहन निगम की बसों में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने स्वास्थ बीमा स्कीम चालू करने सामाजिक समानता कानून पारित करने पेंशन रु 2000 मासिक करने रोजगार के लिए ऋण देने फेरी नीति के तहत रोजगार के लिए जगह देने दिव्यांग ट्रैफिक वार्डन को पूर्व की भांति पुनः चैराहों पर तैनात करने सहायक आयुक्त दिव्यांगजन को न्यायिक अधिकार देने फर्जी दिव्यांगों का शायद अध्यापक पद से बर्खास्त करने की मांग रखी गई है। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने धरने को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सरकार दिव्यागजनों को नौकरी रोजगार व सामाजिक सुरक्षा नहीं देना चाहती है। मुख्य रुप से वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा, अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। छायाकारःनीरज राजपूत।