⇒पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की
कानपुरः जन सामना संवाददाता। पत्रकार नवीन गुप्ता की नृशंस हत्या काण्ड का खुलासा न होने के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया। कहा गया कि अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी न किया जाना पुलिस प्रशाशन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
इस हत्याकाण्ड के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब पत्रकार साथी के लिये इंसाफ की मांग को लेकर नवीन मार्केट से बड़ा चैराहा तक कैंडिल मार्च का आयोजन करके जिला प्रशासन से यह मांग की पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों को तत्काल गिफ्तार कर जेल भेजा जाये।
मांग की गई कि दिवगंत पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करके साथ ही उनके बच्चों के नाम 25-25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये ताकि उनका भरणपोषण व भविष्य में सुरक्षित किया जा सके।
कैंडिल मार्च का नेतृत्व कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने किया। इस मौके पर कानपुर प्रेस क्लब महामंत्री कुशाग्र पांडेय, उपाध्यक्ष सुनील साहू, मंत्री मनोज यादव, कार्यकारणी सदस्य चंदन जायससवाल, इब्ने हसन जैदी, अमन तिवारी, पत्रकार रमन गुप्ता, अमित शर्मा, आरिफ मोहम्मद, के के साहू, सुयश बाजपेई, मोहम्मद उजैर, विकास सोलोमन, मोहित गुप्ता, शशांक शुक्ला, संजय शुक्ला, सुहेल अंसारी, महेंद्र साहू, अमित साहू, कमल शंकर मिश्रा, आनंद शर्मा, रोहित कश्यप, दीपक, अखलाख सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।