Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गहरी बोरिंग करवाने की शिकायत की

गहरी बोरिंग करवाने की शिकायत की

कानपुरः जन सामना संवाददता। शहर में भूगर्भ का जल स्तर गिरने के चलते जहां गाड़ियों की धुलाई तक में रोक लगा दी गई तो दूसरी ओर जलदोहन करने वाले भी बिना किसी परवाह के गहरी बोरिंग करवाने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि जल दोहन की शिकायत होने पर स्थानीय स्तर के कर्मचारी कुछ ले-दे कर मामले को रफादफा करने में माहिर है। एक मामला हरजेन्दर नगर चकेरी तिवारीपुर का प्रकाश में आया है और म० न० 334 ए के बगल में लगभग 350 फिट गहरी बोरिंग का काम मशीन द्रारा किया जा रहा है। स्थानीय निवासी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे मकान से सटाकर मशीन द्वारा गहरी बोरिंग की जा रही है। इसका जब मैने विरोध किया तो बोरिंग कराने वाले रामसरन सविता ने अभद्रता करते हुये कहा जो करना हो कर लो जहां चाहो वहां हमारी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है कानून हमारे जेब में है। इतना ही नहीं राम सरन सविता ने धमकी दी कि अधिकारियों को चुटकी बजा के खरीद सकता हूं। अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि बोरिंग का काम करने वाले मजदूर से जानकारी करने पर पता चला कि लगभग 350 फिट की बोरिंग होनी है। तब अशोक कुमार शुक्ला ने आलाधिकारियों को भी शिकायती पत्र द्वारा अवगत कराया है और बोरिंग करवाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।