Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संयुक्त अस्पताल में चला सफाई अभियान

संयुक्त अस्पताल में चला सफाई अभियान

⇒चेयरमैंन पति अब्दुल वाहिद और नगर पालिका की टीम ने की सफाई
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत गुरुवार दोपहर नगर पालिका की टीम ने चेयरमैन पति अब्दुल वाहिद के साथ संयुक्त अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका की टीम ने अस्पताल परिसर में झाड़ू लगा कर और कूड़ाकरकट को साफ कर चमका दिया। इस अभियान में अस्पताल के कर्मचारियों ने भी सहभागिता की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत मुष्कान ज्योती संस्था द्वारा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामपाल यादव के नेतृत्व में गुरुवार को संयुक्त चिकित्सालय में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम के पति अब्दुल वाहिद भी मौजूद रहे। एसआई महेश यादव की देख रेख में चलाये गये अभियान के तहत अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाई और घासफूंस, गंदगी तथा कूड़े करकट बीन कर सड़क के बाहर बने डलाब घर में एकत्रित किया गया। अभियान में नगर पालिका टीम के साथ अस्पताल कर्मचारियों ने भी सहयोग किया। कुछ ही मिनटों में पूरा अस्पताल चमकने लगा। इस अवसर पर अब्दुल वाहिद ने अस्पताल में मौजूद तीमारदार और कर्मचारियों से परिसर को साफ सुथरा रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. श्याम मोहन गुप्ता, टीडी सिंह, विपिन राय, जीतू, स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक महेश यादव, रजनीश, रामऔतार सफाई नायक के अलावा सफाई कर्मचारी और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।