Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 26 दिसंबर को होगा लोक मतदाता का प्रकाशन

26 दिसंबर को होगा लोक मतदाता का प्रकाशन

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय के चुनाव के सम्पन्न होने के बाद लोकसभा का तैयारी प्रारंभ हो गया है।जिसमे बूथों के दुरूस्तीकरण से लेकर मतदाता सूची को कम्पलीट करने मे तहसील विभाग लगा दिया गया है हलाकि लोकसभा के तहत तैयार हो रही मतदाता सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर को ही किया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के जहां दूर दूर रहे मतदान केन्द्रों को नजदीक मतदान केन्द्र बनाने के लिये प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमे बीएलओं के माध्यम से वे बूथों को मांगा जा रहा है जहां के बूथ 1किलोमीटर से दूर है और मतदान प्रतिशत पूर्व मे हुए विधानसभा व लोकसभा मे कम मतदान हुआ हो और बूथ मे 15 सौ से अधिक मतदाता वाले बूथ हो जिनके लिये संशोधित करने के लिये विभागीय आदेशों पे स्थानीय स्तर पे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमे मतदाता सूची मे गलत नाम;नाम बडाने व बाहरी नाम हटाने एवं नौकरी पेशा करने वालों के लिये अलग से मतदाता सूची तैयार करने के लिये आदेशित किया गया है जिसका भी बीएलओं के माध्यम से कंपलीट करवाया जा रहा है। उधर एसडीएम मदन कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा जिसको लेकर तैयारियां किया जा रहा है।