Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ध्वनि प्रदूषण के पालन हेतु आदेश जारी

ध्वनि प्रदूषण के पालन हेतु आदेश जारी

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। तेज ध्वनि करने वालों के प्रति सूबे की सरकार ने चिंता जाहिर किया है जिसमे ध्वनि प्रदूषण के कंपनियों को चिन्हित करके उसका अनुपालन करने के लिये आदेश दिया है।जिसको लेकर उपसचिव ने समस्त मजिस्टेट व पुलिस विभाग आदि को प्रेषित पत्र भेजा है।
गौरतलब हो कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ध्वनि प्रदूषण यानी विनियमन एवं नियंत्रण के अन्तर्गत ध्वनि के संबंध मे परिवेशी वायु क्वालिटी मानक के तहत लाउडस्पीकर्स और लोक सम्बोधन प्रणाली और ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण के प्रयोग के संबंध में हार्न के प्रयोग ध्वनि उत्सर्जित करने वाली संनिर्माण मशीनें और पटाखों के तहत शिकायत दर्ज किये जाने एवं संगीतमय ध्वनि के जारी रहने के प्रतिशिद्ध किये जाने की शक्ति के संबंध मे प्राविधान निर्धारित किये गये है। जिन नियमों के प्रति उडनदस्ते की टीम गठित करने के लिये आदेश जारी किया गया है। जिसमे ये आदेश उपसचिव विनयशंकर पाण्डेय ने समस्त मजिस्टेटों को दिया है।एसडीएम मदन कुमार ने बताया कि आदेश आने के बाद टीम गठित किया जा रहा है।