लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जागेश्वर सिंह जूदेव प्रांतीय फुटबाल टूर्नामंट का फाइनल मैच इलेवन स्टार लखनऊ व डीएफए कानपुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ के खिलाड़ी सुनित ने खेल के शुरू हाने के आठवें मिनट में गोल दागते हुये खेल का रूख लखनऊ की ओर मोड़ दिया। जिसके जवाब में कानपुर की टीम ने काफी प्रयास करने के बाद भी कोई गोल नहीं कर सकी। लखनऊ की टीम ने एक गोल के साथ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। कानपुर की टीम को अपविजेता खिताब से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एस0आर0 ग्रुप अॅाफ इंस्टीट्यूशन के एमडी पवन सिंह ने कहा कि बैसवारा क्षेत्र प्रतिभाओं का धनी रहा है। यहां खिलाडियों की सुविधा के लिये वह अपनी ओर से कोई कसर नही छोड़ेगें। खेल में हार जीत तो लगी रहती है। हमें अपनी खेल भावनाओं को दिखाते हुये सदैव खेल भावना का परिचय देना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि मै भी बैसवारा की ही धरती का लाल हूं। मैने सदैव से ही अपने क्षेत्र को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता हूं। यह टूर्नामेंट हमारे बैसवारे की संस्कृति का प्रतीक है। भाजपा नेता के0सी0 गुप्ता ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने उतरी बैसवारा लालगंज की टाउन क्लब की टीम के 16 खिलाड़ियों एवं मैदान के रख रखाव करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। श्री गुप्त ने बोलते हुये कहा कि खेलो खेल रहे स्वस्थ तन रहे स्वस्थ मन अर्थात खेलों के द्वारा ही हम अपने तन एवं मन को स्वस्थ रख सकते है। फाइनल मैच में दोनों ही टीमो के खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्षन किया। जिसका आनंद दर्शको ने खूब उठाया। मैचो के दौरान विनय कुमार, अषेाक सिंह, आरिफ अली, प्रदीप कुमार, महरूद्दीन व राजीव रंजन ने निर्णायक की भूमिका अदा की।