फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को सुबह दस बजे से प्रधानाचार्य अशोक यादव एवं शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के मार्गदशन में विभव नगर पुलिस चैकी प्रभारी की देखरेख में कक्षा नौ से बारहवी कक्षा की छात्र छात्राओं द्वारा एक निवंध प्रतियोगिता जिसका विषय नारी इतिहास आयाम भविष्य तथा नारी सुरक्षा में पुलिस का योगदान विषय पर 250 शब्दों में अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा वूमेन पाॅवर लाईन 1090 पर लडकियों की सुरक्षा का महत्व समझाया गया। तथा पुलिस के योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वाट्स सेप नं. पर युवक से मित्रता करने में सावधानी रख अभिभावकों को हर तरह की गतिविधियों की जानकारी दे सचेत रह ना डरने ना सहने की सलाह दी । इस अवसर पर गोपाल,गणेश गुबरेले, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, उपेन्द्र ,सुशील, राकेश, शिवराज, सुरेन्द्र , मनोज, राजीव, अतुल शशि, अर्चना, विधू, कल्पना आदि उपस्थित थे।