Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेधावी दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गए स्वेटर

मेधावी दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गए स्वेटर

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास खंड डीह के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित मेधावी दिव्यांग बच्चों अंकित मौर्य, दीपक यादव, कमल अग्रहरि, मो.निसार, ममता, शिवकुमार, आदित्य, राजन, उत्कर्ष सिंह,आदि को व्यापार मंडल डीह की तरफ से स्वेटर व जॉकेट वितरित किये गए। डीह के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित इन दिव्यांग बच्चों की योग्यतायें जो भी देखता या सुनता है वह इन दिव्यांग बच्चों का कायल हो जाता है,क्योंकि न तो इन दिव्यांग बच्चों के अभिभावक इतना पढ़े लिखे हैं और न ही इन बच्चों का परिवेश ही उतना अच्छा है ,इसके बावजूद भी ये बच्चे बहुत सी योग्यताएं रखते हैं। लेकिन इन दिव्यांग बच्चों में विशेष योग्यता पैदा करने में डीह में तैनात विशेष शिक्षक बृजेश यादव की अहम भूमिका है। स्वेटर वितरण में व्यापार मंडल डीह के अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि, श्यामू ,सतीष, जगप्रसाद ,भानू सिंह, विवेक अग्रहरि, मनोज पाल, शिवशंकर बाजपेयी आदि लोगों द्वारा किया गया।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ डीह के अध्यक्ष कमलेश ओझा व वरिष्ठ शिक्षक नेता बृजेन्द्र शरण गांधी ने विशेष शिक्षक बृजेश यादव के कार्यों की बहुत प्रसंशा की और कहा कि शिक्षक द्वारा दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने का बहुत सराहनीय प्रयास किया गया है।इस कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे इन मेधावी बच्चों का उत्साहवर्धन होता है,और कहा कि समाज के अन्य लोंगों को भी मेधावी दिव्यांग बच्चों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर ए. बी.आर.सी. रंजीत कुमार, हरिकेश मिश्रा,विपिन मिश्रा, ओमानन्द श्रीवास्तव, अंजनी पांडेय, चंद्रकांत श्रीवास्तव, अरुण यादव आदि लोग उपस्थित थे।