बछरावां, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रेंजर्स रोवर्स के पांच दिवसीय कैम्प का उद्घाटन स्थानीय महाविद्यालय के अन्दर प्रचार्य डाॅ0 रामनरेश द्वारा किया गया। रेंजर्स रोवर्स को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य नें आज की यह भावी पीढ़ी कल देश का भविष्य होंगे इसकों दृष्टिगत रखतें इन छात्र व छात्राओं को भोजन बनानें से लेकर कठिन परिस्थितियों में आपत्ति काल में सहायता करनें की ट्रेनिंग के साथ-साथ देश प्रेम की भावना जागृत की जाती है ताकि समय पड़ने पर यह छात्र विपत्ति में फँसे व्यक्ति की सहायता कर सें। प्रशिक्षक विष्णुकान्त श्रीवास्तव नें अपने उद्बोधन में कहा कि साधन विहीन स्थानों पर कैम्प लगाने से लेकर पर्वतारोहण तथा साधन विहीन जलाशयों को पार करनें एवं आगजनी व महामारी जैसी परिस्थितियों में सफलता पूर्वक सेवा करनें की भावना जगाने के साथ-साथ इनकों उसका प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सफल रेंजर्स रोवर्स वहीं है जो समय पड़ने पर अपने इस हुनर का प्रयोग करे। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार को इस शिविर का समापन होगा और उसी दिन इन छात्रों के प्रशिक्षण का मूल्यांकन भी किया जायेगा।