Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऐसे कैसे पूरा होगा शहर का स्वच्छता अभियान

ऐसे कैसे पूरा होगा शहर का स्वच्छता अभियान

⇒नहीं हट रहे कई स्थानों पर लगे गंदगी के ढेर
⇒मेयर नूतन राठौर पर टिकी हैं अब लोगों की उम्मीदें
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। बेशक नगर निगम मेयर ने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया है पर उनके कमान संभालने के बाद भी कई स्थानों पर गंदगी के ढेर अभी बाकी हैं, जिस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा। यह गंदगी के ढेर जब तक हटना शुरू नहीं होंगे तब तक यह स्वच्छता का अभियान रंग नहीं लायेगा। अब लोगों की उम्मीद है नव निर्वाचित मेयर इस ओर जरूर ध्यान देंगी?
बताते चलें कि शहर के होटल मोनार्क के सामने दूसरी ओर, होटल गर्ग के सामने दूसरी ओर सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं, जो कि रोज लगे रहते हैं, इन्हें हटवाने के लिये कई बार यहां के लोगों द्वारा कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। नगर निगम में भी शिकायत की गई थी पर ध्यान नहीं दिया गया। अब इस गंदगी के ढेर के कारण ही कई तरह की बीमारियां पनप रही हैं। कहना गलत नहीं होगा नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने जिस तरह से स्वच्छता अभियान में तेजी लायी है, उससे लगता है अब उम्मीदें पूरी होंगी, लोगों को पक्का यकीन है अब ये गंदगी के ढेर नहीं दिखाई देंगे, देखना ये है कि आखिर कब तक साफ होते हैं गंदगी के ये ढेर?