फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के ढ़कपुरा हाल निवासी शिकोहाबाद सुभाष चैराहा फौजी ने रामगढ़ थाने में जमीन पर कब्जा होने के विरोध में हंगामा किया। पुलिस की माने तो उसने पुलिस के साथ मारपीट की हैं। वही फौजी अपने को निर्दाेष बताते हुए पुलिस द्वारा मारपीट करते हुए दाॅत तोडने की बात कही। फिलहाल उसका डाक्टरी परीक्षण कराते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव ढ़कपुरा हाल निवासी शिकोहाबाद के सुभाषा चैराहा निवासी कमलेश यादव पुत्र राजवीर फौजी को कि इस समय आसाम के जौरादार में आर्मी में तैनात है। उसकी पत्नी नीलम पाल के नाम थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई संाती रोड पर दस वर्ष पुरानी जमीन है। जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चहाते है। विगत कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के चलते विगत माह छुट्टी लेकर वह यहाॅ आया हुआ था। कई दिन से थाने के चक्कर काट रहा था। दूसरे पक्ष द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो उसने थाने जाकर शिकायत की। इसी बात को लेकर थाने में पुलिस से हाथापाई हो गयी, पुलिस की माने तो उसने फौजी रूप में पुलिस पर हमला बोल दिया। जबकि पीड़ित ने जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के दौरान बताया कि थाने की पुलिस विरोधियों के साथ मिली हुई है। विरोध करने पर थानाध्यक्ष ने मिलकर पुलिस के साथ मारपीट करते हुए उसके दाॅत तोड दिये। उल्टा उसी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसको जेल भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में आकर हंगामा करने पुलिस के साथ अभिद्रता करने के आरोप में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया है।