कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। गत वर्ष जनपद को कई यादें दे गया जो जनपद के इतिहास के अमूल्य व महत्वपूर्ण पलों में सदैव के लिए दर्ज जहा रहेंगे वहीं पर वर्तमान में नूतन वर्ष पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम शिव शंकर गुप्ता, विद्याशंकर सिंह, न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह, समाजसेवी कंचन मिश्रा तथा जनपद के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं का सुनना व उनका निराकरण, गरीबों, असहायों को ठंड से राहत दिलाने हेतु कम्बल वितरण, अलाव जलाने का कार्य आदि भी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। समाजसेवी कंचन मिश्रा द्वारा नूतन वर्ष का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेण्डर का विमोचन के साथ ही उसका जगह जगह वितरण जहां किया जा रहा है वहीं उनके द्वारा अधिकारियों, पत्रकारो, समाजसेवियों को फूल गिफ्ट, कलेण्डर आदि भी भेट कर नये वर्ष का आगाज धमाकेदार तरीके से किया है। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को नूतन वर्ष पर संविधान शिल्पी भारत रत्न डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर का चित्र जहां भेंट किया वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है वे अपने कार्यालय कक्षों, हाल, सभाकक्ष, शिक्षण संस्थाओं, प्रधानाचार्य रूम, कार्यालय कक्ष, विभागाध्यक्ष आदि स्थलों पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर का चित्र उनके जन्म तिथि व परिनिर्वाण तिथि सहित लिखाकर लगाना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में नियमित रूप से किया गया जहां बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी, सीडीओ, एसपी, एडीएम सहित जनपदस्तरीय अधिकारियों ने भाग लेकर निस्तारण किया। ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जगह जगह अलाव भी जलाये जा रहे है साथ ही गरीबों को असहाय को कम्बल आदि भी वितरण किये जा रहे है। कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद देवेन्द सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि सहित सभी एसडीएम आदि द्वारा कम्बल वितरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अधिकारियांे विधायकों, समाजसेवियों द्वारा परस्पर एक दूसरे को एक पुष्प, डायरी, बुकें, पुस्तक आदि भेट कर उत्साह वर्धन कर नववर्ष पर बढ़ चढकर कार्यक्रम में सहभागिता व संकल्प भी लिया गया साथ ही जनपद को प्रत्येकदशा में 2 अक्टूबर तक ओडीएफ कराने का संकल्प भी दोहराया गया।