Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आपसी विवाद में धक्का लगने से गिरा नशेड़ी, मौत

आपसी विवाद में धक्का लगने से गिरा नशेड़ी, मौत

कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना किदवई नगर क्षेत्र में कल देर रात नशे की हालत में घर में झगड़ा कर रहे युवक को उसके भाई ने धक्का दे दिया था। धक्का लगने से गिरने पर सिर पर गंभीर चोट आ गयी थी, जिसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी निवासी राजेश पांडे 36 वर्ष नशे की हालत में आपसी विवाद में जमीन पर गिर पड़ा था, जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में अंदरूनी चोट आई परिजन जब तक अस्पताल ले जाते राजेश की मौत हो गई। मां शांति पांडे ने बताया कि तीन भाइयों सानू पांडे अनिल पांडे में राजेश सबसे बड़ा था। राजेश कल देर रात नशे की हालत में घर आया और विवाद करने लगा। नशे के लती होने के कारण घर मे झगड़ा कर रहा था व जबरदस्ती पैसे की मॉग कर रहा था जिसका घर के लोगों ने विरोध किया। इस दौरान धक्का लगने से वह फर्श पर गिर गया जिसे उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। वही पत्नी रोशनी और 4 साल की बेटी अंजलि का रो रो कर बुरा हाल था। किदवई नगर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी व तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।