रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सबरी संकल्प योजना का सफल क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों का गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाना, मनरेगा मंे मानव दिवस तथा परिसम्पत्तियों के सृजन एवं गांव को ओ0डी0एफ0 कराने तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का क्रियान्वयन कराने हेतु ब्लाक स्तर पर ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/पंचायत खण्ड प्रेरक/कोटेदार/आंगनबाड़ी मुख्य सेविका/ए0एन0एम0 तथा आशा को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उपरोक्त सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं इस हेतु दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा बचत भवन सभागार की की गयी। सीमक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि मनरेगा में कार्य चिन्हित करते समय चरागाह, वर्मी कम्पोस्ट, विद्यालयों के शौचालयों को प्राथमिकता पर रखा जाये। खड़ंजा एवं इन्टरलाकिंग का कार्य बिना ढकी नली के न किया जाये। विकास खण्ड महाराजगंज के ग्राम पंचायत कैर में शौचालय निर्माण की किश्त न भेजने पर कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी के लेखाकार अंकित को निलम्बित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि पोषण मिशन (सबरी संकल्प योजना), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी बनाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड पर 06, 08, 10, 12, 13 एवं 15 जनवरी 2018 को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में प्रशिक्षण एक साथ प्रारम्भ होगा तथा प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर 100 प्रतिभागियों को प्रतिदिन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/पंचायत खण्ड प्रेरक/कोटेदार/आगनबाड़ी मुख्य सेविका/ए0एन0एम0 तथा आशा शामिल होंगी। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डी0के0 सिंह, परियोजना निदेशक इन्द्रसेन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।