Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकलांग एसोसिएशन ने मनाया लुई ब्रेल का जन्मदिवस

विकलांग एसोसिएशन ने मनाया लुई ब्रेल का जन्मदिवस

कानपुर,स्वप्निल तिवारी। विकलांग एसोसिएशन के तत्वावधान में शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में सर राबर्ट लुई ब्रेल का जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया है। लुई ब्रेल के जन्मदिवस समारोह को संबोधित करते हुए विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने कहा कि सर राबर्ट लुई ब्रेल का जन्म फ्रांस के कूप ब्रे गांव में हुआ था। ब्रेल बचपन से नेत्रहीन थे। ब्रेल के पिता जूता सिलने का काम करते थे लगभग 6 वर्ष की अवस्था में खेलते समय जूता सिलने वाली नोकदार औजार उनकी आंख में चुभ गया और उनकी आंखों की रोशनी चली गई जन्मदिवस की अवसर पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की गई और केक काटकर यह दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा, अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। छायाकारः नीरज राजपूत।