Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थर्ड जेण्डर ने फरियाद की साहब हैण्डपंप लगवाकर, पानी पिलवा दो मिलेगी हमारी दुआयें

थर्ड जेण्डर ने फरियाद की साहब हैण्डपंप लगवाकर, पानी पिलवा दो मिलेगी हमारी दुआयें

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने निर्देश दिये फरियादियों की समस्याओं को रूचि लेकर युद्धस्तर पर करें निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें करीब 12 दर्जन से अधिक फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को नन्दपुर की एक महिला सहित कई गांवों के फरियादियों ने फरियाद करते हुए फरियाद की और कहा कि सबको आवास मिल गया है उसे आवास नही मिला इस पर बीडीओ डेरापुर को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें। ग्राम खल्ला के एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि दबंग किस्म का एक व्यक्ति ने सड़क पर खूटा गाड कर मार्ग अवरोध कर देता है। इस पर सीओ तथा एसडीएम को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर तत्काल कार्यवाही करें। मरहना की एक महिला ने फरियाद करते हुए कहा कि उसके पिताजी गुजर गये है ताऊ का लडका दबंग किस्म का है उसने गांव की जमीन पर कब्जा कर हरे पेड काटवा रहा है है इस पर डीएफओ को निर्देश दिये कि विधिक कार्यवाही करे। मड़नापुर के एक गरीब द्वारा फरियाद की गयी कि पट्टा की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा है। कब्जा छोडने को कहा जाता है तो मारने पीटने, गाली गलौज पर उतारू हो जाते है इस पर एसडीएम और सीओ को निर्देश दिये कि प्रकरण को जांच कर कार्यवाही करें। ग्राम भड़ावल के एक फरियादी ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि पडोसी मकान के पनारा सडक पर बहाता है जिससे आवागमन में दिक्कत होती है इस पर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सलेमपुर के थर्ड जेन्डर (तीसरा मानव) मालती व विमला ने फरियाद करते हुए कहा कि विकलांग भी हूं पानी किल्लत है बहुत दूर से पानी लेने जाना पडता है। साहब पानी पिलवाना पुण्य का काम है, हैण्डपम्प लगवाकर पानी पिलवा दो हमारी दुआयें सभी अधिकारियों को लगेंगी। डीएम ने जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करें। डीएम ने इसके अलावा राजस्व, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की समस्याओं को सुन निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सीओ अलोक जयसवाल, अतिरिक्त मजिस्टेªट विजेता, बीडीओ ज्ञान मिश्रा, डीएफओ, समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा आदि जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।