Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बजहां क्षेत्र पंचायत के चुनाव में दिखी कांटे की टक्कर

बजहां क्षेत्र पंचायत के चुनाव में दिखी कांटे की टक्कर

चन्दौली, जन सामना संवाददाता। बबुरी चन्दौली गुरुवार को काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बजहां क्षेत्रपंचायत के चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पूर्व ब्लाक प्रमुख व चंदौली के कद्दावर नेता विरेन्द्रनाथ सिंह की पत्नी भगवानदासी देवी के निधन के बाद खाली हुई इस क्षेत्रपंचायत सीट के लिए ब्लाक प्रमुख के पुत्र व जिलापंचायत सदस्य संजय सिंह बबलू की पत्नी कालिन्दी सिंह चुनाव लड़ रही है वही उनके मुकाबले में बजहां गांव निवासी संदीप सिंह ने चुनाव लड़ा। गुरुवार को हुए मतदान के दौरान संदीप ने जहां प्रभावशाली प्रत्याशी व ब्लाकप्रमुख पद की संभावित दावेदार कालिंदी सिंह को कांटे की टक्कर दी वही मतदान के दौरान बजहां व सोनईडीह बूथ पर काफी गहमागहमी देखी गयी। भारी सुरक्षा के बीच हुए मतदान के दौरान बजहा प्राथमिक विद्यालय पर बनाये गये बूथो पर स्थानीय होने के नाते संदीप का पलड़ा भारी दिखा। वही सोनईडीह प्राथमिक विद्यालय पर बनाये गये दोनो बूथो पर कालिंदी सिंह बढ़त बनाये दिखी। प्रत्यक्षदर्शियों व जानकारों के अनुसार हार जीत का अंतर काफी कम वोटो से रहने की संभावना है। इस चुनाव पर समूचे जनपद की निगाह टिकी हुई है। अब चैबीस फरवरी को होने वाले मतगणना के बाद ही यह पता चल पायेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा। पूरे दिन बबुरी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर डटे रहे।