कान्स्टेबल के घर से बरामद हुआ चोरी का माल
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में हो रहे क्राइम पर अंकुश लगाने वाले एएसपी के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी है। थाना ऊसरहार के ग्राम अहिबरपुरा का निवासी अभियुक्त जनसेवा केन्द्र चलाता था वह सरकारी अधिकारियों की मुहरें बनवाकर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर प्रपत्र तैयार करता था। इसके बदले वह अपने ग्राहकों से मोटी फीस भी वसूलता था। थाना ऊसराहार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारा तो अभियुक्त के पास से तहसीलदार, एसडीएम व विभिन्न अधिकारियों की फर्जी तरीके से बनाई गई मुहरें और फर्जी सरकारी दस्तावेज बरामद किये। अभियुक्त पर मामला पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फ्रेण्डस कालोनी स्थित पुलिस महकमे के एक सिपाही के घर छापा मारा तो उसके घर में चोरी की कार, एक मोटर साइकिल व अवैध पिस्टल सहित डेढ़ लाख रुपये बरामद किये। कान्स्टेबल डायल 100 में हरदोई जनपद में तैनात है। जनपद इटावा की पुलिस हरदोई की पुलिस से सम्पर्क में हैं जांच कर रही है कि यह सिपाही की कार्यशैली व क्रिया कलापों की जांच में जुटी है। जल्द ही सिपाही को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।