फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। जिला चिकित्सालय के निवर्तमान मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 अजय कुमार शुक्ला के कार्यकाल मे हुए घपलों की जांच करने के लिए लखनऊ से दो सदस्यी टीम मंगलवार को जिला अस्पताल आ गई है। महिला चिकित्सालय मे उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
लखनऊ के स्वास्थ भवन से आई टीम ने सीएससी के डायरेक्टर डा. रूकम केस एवं प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव मंगलवार को दोपहर मे जिला अस्पताल आए। दोनों अधिकारी महिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां पर महिला व पुरूष चिकित्सालय के सीएमएस पद पर कार्यरत रहे डा. अजय कुमार शुक्ला के कार्यकाल मे कराए गए कार्यों की जांच शुरू कर दी। एक ही अधिकारी दोनों अस्पताल देख रहे थे। उन्होने नियुक्ति के दौरान काफी घोटाले किए है। घोटालों की जांच मे दोनों अधिकारी जुट गए। और दस्तावेजों को चैक करने लगे। बताया गया कि डा. शुक्ला के कार्यकाल मे सभी गलत कार्य सही हो जाते थे। करोडों रूपये के घोटाले हुए है। उनके सेवानिवृत होने के बाद घोटालों की जांच के लिए टीम आई है। शासन ने उनकी पेंशन आदि रोक दी है। दस्तावेजों की जांच के समय अपर सीएमएओ डा. विनोद कुमार, महिला सीएमएस डा. साधना राठौर, सीएमएस डा. आरके पांडे चिकित्सक आदि मौजूद रहे।