दस माह पूर्व की गयी थी सीएम से जनता दर्शन में शिकायत
डीएम-एसएसपी फिरोजाबाद को भेजा गया था यह मामला अब तक नहीं मिल पा रहा है पीड़िता को न्याय
बीते दिनों फिर डीएम से मिले-टूण्डला एसडीएम को सौंपी जांच
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बड़े अफसोस की बात है कि योगी सरकार में भी दस वर्षो से एक गरीब विधवा की जमीन पर कब्जा किये भू-माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़ित बारम्बार न्याय की आस में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पर नतीजा ढाक के पात? बीते दिनों फिर से डीएम से मिल समस्या से अवगत कराया तो डीएम ने जांच टूण्डला एसडीएम को सौंपी है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है ऐसा न जाने कितनी बार हुआ, परिणाम कुछ नहीं आया, वे तो दस माह पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं जनता दर्शन में, तब उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के हवाले किया था यह मामला, तब से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बताते चलें कि थाना टूण्डला क्षेत्र धीरपुरा निवासी 85 वर्षीय ज्ञान देवी पत्नी स्व. भूरी सिंह तेजी जाति की महिला है। यह महिला कृषि भूमि गाटा संख्या 2143/3 रकवा 3.758 हैक्टयेर की मालिक है। पीड़िता ने बताया कि उसकी इस भूमि परदस वर्षो से गुण्डागर्दी व अवैध हथियारों के बल पर किताब सिंह पुत्र मोहन सिंह व जयप्रकाश व किशन पुत्रगण आदिराम, सुग्रीव व जगवीर पुत्रगण किताब सिंह, सुधीर, रूसी, टिंकू, वीके पुत्रगण जयप्रकाश, टिंकूपुत्र सोनवीर, रोहित पुत्र जगवीर दबंगई व गुंडागर्दी के बल पर उसकी उक्त कृषि भूमि पर अवैध कब्जा किये हुये हैं। दस माह पूर्व इस मामले को लेकर जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली थी तब से अब तक कोई न्याय नहीं मिल सका। वहां से जांच यहां डीएम-एसपी के पास आयी, यहां कोई परिणाम अ तक निकलकर नहीं आया। उसने डीएम को शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि पूर्व में भी शिकायत पत्र दिया गया था जिस पर टीम गठित की थी जो दो बार मौके पर गयी और किसी कार्यवाही के वापिस लौट आयी। जिससे उसे न्याय नहीं मिल सका है। गुहार लगायी कि उसकी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाये। डीएम ने एसडीएम टूण्डला को नियमानुसार कार्यवाही को यह मामला सौंपा है।