मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। तीन प्रदेशों के लिए बनी बाण सागर परियोजना के उत्तर प्रदेश के मुख्य सिंचन क्षेत्र इलाहाबाद एवं मिर्जापुर की सिंचाई हेतु अदवा वैराज के लोकार्पण में लखनऊ में प्रमुख अभियन्ता कार्यालय के बड़े इंजीनियर चाहते हैं कि इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें।
हुआ यह कि गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस यूपी दिवस के मुख्य आयोजन में बाणसागर के मॉडल को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया था जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिभूत हुए थे। उस वक्त जब लखनऊ में सिंचाई विभाग के बड़े आफिसरों ने उनसे लोकार्पण के लिए कहा तो मुख्यमंत्री ने 20 मॉर्च के आसपास प्रधानमंत्री से लोकार्पण के लिए कहा था। लेकिन कर्नाटक चुनाव के चलते यह अब 12 से 15 मई के बीच कराए जाने की कोशिश की जा रही है।
लखनऊ में इस बात की रूपरेखा तेजी से बन रही है। सम्भवतः दो-चार दिनों में लखनऊ-नई दिल्ली से बड़े अधिकारियों का आगमन शुरू हो जाए। जिले में भी सरगर्मी दिखने लगी है। 32 सौ करोड़ की 39-40 साल पुरानी इस योजना के पीएम से लोकार्पण होने पर 60 मेगावाट बिजली उत्पादन की मांग को साकार होने की संभावना बढ़ गयी है।
Home » मुख्य समाचार » पीएम से बाण सागर परियोजना के लोकार्पण में लगा है सिंचाई विभागः मई के मध्य आ सकते हैं मोदी