कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। वीवीएन इण्टरटेनमेंट के तत्वाधान में विक्की बहल के नेतृत्व में स्वरुप नगर स्थिति को ट्री हाउस कैफे में डांस, सिंगिंग, एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति शुक्ला, अदिति वर्मा, आशी बघ्घा, नालिनी शर्मा, नैना सिंह मौजूद रही। जानकारी देते हुए ज्योति शुक्ला ने बताया कि वीवीएन इण्टरटेनमेंट शहर की प्रतिभाओं को उभरने के लिए एक मंच देता रहता है। जिस से कानपुर शहर की छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच मिलता है। और उस मंच के माध्यम से वह छुपी हुई प्रतिभा कानपुर का नाम रोशन करती है। इसी क्रम में आज डांस, सिंगिंग, एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिता ग्लैमरस फेस ऑफ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सातवें चरण के ऑडिशन को सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें शहर की युवा प्रतिभाओं ने प्रतियोगिता में अपने जलवे बिखेर। वही ज्योति शुक्ला ने वीवीएन इण्टरटेनमेंट और विक्की बहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कानपुर को एक नई पहचान देने वाली यह संस्था है। क्योंकि कानपुर की पहचान मजदूरों के शहर के रूप में होती है। लेकिन अब कानपुर ग्लैमर वर्ल्ड में पीछे नहीं रहेगा। कार्यक्रम में जज के रूप में श्रुति सिंह, जीतू सिंह, राहुल सलोनिया, फराज आदि लोग मौजूद रहे।