कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। सामाजिक संस्था राष्ट्रोदय द्वारा आज मालरोड नरौना चैराहा पर प्रदूषण की भयावता से जूझ रही शहर की जनता को निःशुल्क प्रदूषण रोधी सेफ्टी मास्क वितरित किये गये साथ ही जनता को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया। संचालन कर रहे संस्था के अध्यक्ष विनय अवस्थी ने कहा कि आज जब कानपुर शहर प्रदूषण में विश्व मे प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। जिसके परिणाम स्वरूप जाने अनजाने प्रत्येक व्यक्ति चाहे न चाहे लेकिन सिगरेट का धुँआ पीने को बाध्य है। पूरा शहर खुदाई के चलते धू-धूसरित है केवल धूल और गर्दा ही चारों ओर दिखाई पड़ती है। रोडवेज बसों और ट्रकों के धुएं के कारण व्यक्ति दमे और स्वास की बीमारियों का शिकार हो रहा है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और निर्मल गंगा जैसे कार्यक्रम केवल छलावा साबित हुए है और हम सब जनता को सिर्फ धोखा और परेशानिया ही सौगात में मिली है ऐसे में हर शहरियों को अपनी हिफाजत स्वयं ही करनी होगी जिसके चलते शहर में ’राष्ट्रोंदय’ ने सेफ्टी मास्क बांटने की पहल की है। यह संस्था पहले भी पालीथिन के विरोध में कपड़े के थैले बांटने का काम कर चुकी है और आगे भी प्रदूषण के खिलाफ अभियान जारी रखेगी प्रमुख रूप से विनय अवस्थी, राहुल मेहरोत्रा, राजीव श्रीवास्तव, नवीन चन्द्र जैन, प्रवीण पाण्डे, संतोष बाल्मीकि, शिव नाथ अवस्थी, विकास शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।