Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रमजान में इंतजामात केे लिये डी.एम. से मिले शहर काजी

रमजान में इंतजामात केे लिये डी.एम. से मिले शहर काजी

कहा-पेयजल की काफी कमी-टंकियों से दी जाने वाली सप्लाई अवधि बढ़वायें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रमजान-उल-मुबारक का महीना शुरू होने वाला है शहर में बे-शुमार अव्यवस्थाऐ व्याप्त हैंद्य पेयजल, साफ-सफाई व सड़कों की मरम्मत होना बेहद जरूरी है। जगह-जगह नालियों का गंदा पानी सड़को पर भरा हुआ है इन तमाम समस्याओ के समाधान के लिये शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने डी एम नेहा शर्मा से उनके आवास कार्यालय पर मुलाकात कर मेमोरन्डम सौंपा।
शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने डी एम से मुलाकात के दौरान रमजान माह मे व्यवस्थाऐ किये जाने हेतु चर्चा करते हुए कहा कि शहर मे पेयजल की काफी कमी है टंकियों से दी जाने वाली सप्लाई की समयावधि बढ़ाई जाने की आवश्यकता है तथा बिजली ना होने पर जनरेटरों के माध्यम से टंकियों को भरा जाए ताकि निरंतर पानी सप्लाई दी जा सके। रमजान शुरू होने वाले हैं जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन मस्जिदो को चिन्हित कराए तथा वहाँ टैंकरों के माध्यम से पेयजल (नमाजियो के वुजू के लिये) निरन्तर मुहैय्या कराया जाये। आगरा गेट टंकी से दी जाने वाली पेयजल सप्लाई मुहल्ला इमामबाड़ा में मात्र 3 से 5 मिनट ही आती है तो वहीं शेखलतीफ, चैकी गेट, छतरी वाला कुआँ, शीशग्रान, झम्मैया टोला, होली वाली भट्टी, मुहल्ला हुसैनी, लक्कड़ शाह, हाजीपुरा, गालिब नगर, राही नगर, शीतल खॉ पर पानी की किल्लत है। शहर काजी ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के सफाई नायकों को आदेशित किया जाए कि मस्जिदों के आस-पास व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में निरन्तर सुबह व शाम साफ-सफाई व चूना छिड़काव किया जाए तथा साठ फुटा रोड कश्मीरी गेट पर चार गलियाँ पानी की पाईप लाईन डालने के लिये सड़के खोदी गई थी परन्तु लाईन नही डाली गई जहाँ ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है जहाँ सड़क खोद कर छोड़ दी गई हैद्यइस समस्या का जल्द निस्तारण किये जाएद्यवहीं मस्जिदों के आस-पास सड़क मरम्मत व खरंजो की मरम्मत तथा रमजान में सेहरी व इफ्तार के वक्त व रात्रि को तराबीह (विशेष नमाज) के वक्त पर विघुत कटौती ना की जाए। डीएम नेहा शर्मा ने उक्त समस्याओं को निस्तारित किये जाने की बात कहते हुए जल्द कार्यवाही करने के आदेश दिये तथा शहर काजी को आश्वस्त किया।