शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे के जय जागेश्वर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कानपुर देहात में इंटर कक्षा के छात्र प्रसून सिंह पुत्र केशव सिंह ने 5वां स्थान पाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। वही हर्षित पुत्र कृष्ण कांत ने 8वां स्थान हाशिल कर अपने कॉलेज व गांव परिवार का नाम रोशन किया। इसी क्रम में दसवीं कक्षा में निर्मल पाण्डे ने कानपुर देहात में जिले में 5वां स्थान प्राप्त किया। जय जागेस्वर इन्टर कॉलेज के इन्टर में 120 छात्रों में 35 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किये हाईस्कूल में 110 छात्रों, 76 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इन्टर कॉलेज के प्रसून, शिवांगी, विकास, प्रवीण कुमार, नेहा यादव, आदर्श कुमार आदि छात्रों व कक्षा दसवीं के छात्र भानू प्रताप, मिथुन, शिवम, कृष्ण कांत, विशाल ठाकुर, अवनीश, अभिषेक श्रुति सिंह, राघव मिश्रा, श्रेया सिंह, हर्षित यादव आदि मेधावियों का सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अवधेश शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, इलाहाबाद बैंक मैनेजर अभिषेक मिश्रा, स्नेहलता डिग्री कॉलेज मैनेजर छुन्नू भैया ने मेधावियों का सम्मान कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जो छात्र आने में असमर्थ रहे उनके अभिभावक का सम्मान किया गया। सभी मुख्य अतिथियों ने छात्रों को उत्साह वर्धन कर उन्हें इसी तरह मेहनत करने की सलाह दी।