Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक, पत्रकार, चिकित्सक आदि जन अपनी जन सेवाओं के कारण कभी नही होते सेवानिवृत्त: सीडीओ

शिक्षक, पत्रकार, चिकित्सक आदि जन अपनी जन सेवाओं के कारण कभी नही होते सेवानिवृत्त: सीडीओ

सीडीओ द्वारा 17 सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान
बच्चें के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका: केदारनाथ सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक मलासा के तत्वाधान में श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर कालेज मोहम्मदपुर के प्रागढ में एक दर्जन से अधिक सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने सेवा निवृत्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भारतीय संविधान पुस्तक, शाल, एक साल नई मिसाल पुस्तक, फूल माला आदि भेट कर सम्मान किया।
मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक, पत्रकार, चिकित्सक आदि जन अपनी सेवाओं के कारण कभी भी सेवानिवृत्त नही होते। सरकारी सेवा निवृत्त के बाद भी शिक्षक, चिकित्सक आदि अपनी सेवायें प्रदान कर रचनात्मक कार्य करते रहते है। सरकारी सेवा में व्यक्ति जिस दिन से आता है उसी दिन से उसका सेवा निवृत्ति की तिथि भी तय हो जाती है और यह एक निरंतर प्रक्रिया है जो चलती रहती है। शिक्षकों ने जो शिक्षण का कार्य विभिन्न विद्यालयों में हम सभी के बीच किया वह स्मरणीय व प्रेरणाश्रोत रहता है। घर में माता पिता बच्चों के पहले शिक्षक परन्तु बाद में युवा अवस्था तक शिक्षक ही उसे शिक्षा देकर बच्चे के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व खण्ड शिक्षाधिकारी अरूणोदय सचान ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षकों को अब पर्याप्त समय है कि वे अपने को सक्रिय व फिट रखकर समाज से जुडकर रचनात्मक, सकारात्मक कार्यो को बढ़ावा देकर देश व समाज को विकास की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण सहयोग करें। शिक्षक नेता संजय सचान, सूरज सिंह, अशोक शुक्ला, एनवी सिंह, शैलेन्द्र, रीना अनूप, रामनरेश, प्रदीप, अमर सिंह, महेन्द्रपाल, मान सिंह यादव, विनोद कुमार, शेषनारायण आदि ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। सेवा निवृत्त शिक्षक रामऔतार, जमादान सिंह, उदयनारायण सिंह, रामप्रकाश, शिवप्रकाश अवस्थी, जयराम सिंह, सुरेन्द्र कुमार, मान सिंह, रामसेवक, जुबैर अहमद, रामकिशोर, शेषनारायण, विनोद कुमार मिश्रा तथा शिक्षिका प्रफुल्लता, राजरानी, कमला देवी, कुमोद कुमारी आदि सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिका सम्मानित हुयी। वहीं सभी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, खण्ड शिक्षाधिकारी अरूणोदय सचान तथा शिक्षक नेता राजेश कटियार, प्रदीप कटियार, मनोज कुमार मिश्रा, नित्यानन्द दोहरे, रीना कटियार, नेहा सिंह यादव, कृष्ण कुमार मिश्रा, संजय सोनकर, शैलेन्द्र, दीपिका पाल आदि का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश शर्मा, अनूप सचान, शैलेन्द्र द्वारा किया गया। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य व्यासमुनिराम आदि भी उपस्थित थे।