किसी जैन की हत्या के फिराक में घूम रहे थे अभियुक्त लूट का सामान बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक ने क्राइम ब्राॅच टीम के सहयोग से सुपानी किलर एवं अन्र्तजनपदीय गैंग के पांच सदस्यों को लूट के सामान सहित दबोच लिया। जिनके पास से भारी मात्रा में असलाह चोरी की बाइक व कार भी बरामद की है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत कई दिनों से जनपद में लूट की घटना की जानकारी मिल रही थी। एसएसपी द्वारा आदेशानुसार विगत रात्रि में क्राइम ब्राॅच प्रभारी कुलदीप सिंह थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार टीम, थाना नारखी अनिल कुमार की टीम ने सूचना मिलने पर नारखी में लूट की घटना को अंजाम देते हुए कुछ बदमाश ककरऊ कोठी चौराहा की ओर आ रहे है। पुलिस टीम ने घेरा बन्दी करने के बाद चैराहा के समीप से ही पांच लोगो को दबोच लिया। जिनके पास से पांच तमंचा कारतूस के साथ एक मारूति वैन गाडी, लगभग 4500 रूपये, लूट की ड्रिल मशीन, लूट की एफ जैड मोटर साईकिल, तीन ब्लेड कटर बरामद किये है। पकडे गये अभियुक्तों में जनपद इटावा के भरथना क्षेत्र गांन्धी नगर निवासी आशू यादव उर्फ जय पुत्र समरथ सिंह, थाना उत्तर के ककरऊ कोठी निवासी टीटू उर्फ शिवम् पुत्र पप्पू यादव, इमरान पुत्र कदीर खाॅन रसूलपुर, शानू सैफी पुत्र याकूब सैफी निवासी झील की पुलिया उत्तर, संजीव यादव उर्फ दीपक जिरौली खुर्द टूण्डाला बताये गये। भागने वाले अभियुक्तों में जलेसर रोड निवासी अमान पुत्र याकूब, नई आबादी रैना निवासी पप्पू कश्यप उर्फ विशाल मोहन, जनपद आगरा के मण्टोला निवासी मुन्ना उर्फ रिजवान पुत्र रियाजुद्दीन बताया गया। पकडे गये अभियुक्तों ने एटा व्यापारी की लूट, रजवाली चैराहा लूट, आर्य नगर में महिला से सोने की चैन तोडना, आज किसी जैन व्यक्ति की हत्या की सुपाडी मिली थी। जिसकी हत्या करने के फिराक में थे उससे पूर्व अभियुक्त पकडे गये है। आशू यादव पर लगभग आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज बताये गये है। जनपद के साथ आगरा इटावा आदि जनपद में भी कई अभियोग दर्ज है। टीटू उर्फ शिवम पर भी पांच अभियोग दर्ज हैं शानू पर तीन सैफी पर तीन अभियोग थाना उत्तर में दर्ज है।