बीते दिन सुबह कलश विसर्जन करने आये थे एका की गंगा नहर में
गोताखोर कर रहे थे लगातार तलाश-पोस्टमार्टम को भिजवाया जिला अस्पताल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका क्षेत्र झाल गोपालपुर निचली गंगा नहर में बीते दिन सुबह कलश विसर्जन करने आये परिजनों संग शामिल दो किशोर यहां डूब गये थे जिनका सायं अंधेरा होने तक कोई सुराग नहीं लगा, इसके बाद तलाश बंद कर दी गयी थी सुबह फिर से गोताखोरों ने तलाश शुरू कर दी तब दोपहर तक दोनों युवकों के शव बरामद हो गये। जिन्हें पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा गया है।
बताते चलें कि थाना एका क्षेत्र के नगला छत्तू निवासी मुन्नालाल के यहां नौ मई से भागवत कथा शुरू हुई, जिसका बुधवार को भंडारा, गुरूवार को कलश विर्सजन था। जिसके लिये परिवारीजन गांव से दो किमी दूर झाल गोपालपुर निची गंगा नहर कानपुर ब्रांच पर पहुंचे। महिलायें-बालिकायें कलश विसर्जन कर रहीं थी, तभी मुन्नालाल के 18 वर्षीय भांजे अभिषेक पुत्र मनोज का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा। उसे बचाने को मुन्नालाल का 16 वर्षीय पुत्र मनीष ने भी नहर में छलांग लगा दी वह भी डूबने लगा। परिजनों में चीख पुकार मच गयी। जानकारी पर एसडीएम जसराना रिजवान अहमद, सीओ जसराना प्रेमप्रकाश, इंस्पेक्टर एका जगदत्त सिंह पुलिस बल संग पहुंच गये। पूरे दिन गोताखोरों ने तलाश की पर पता नहीं चला। रात अंधेरा होने के कारण तलाश बंद करा दी थी जो कि शुक्रवार को सुबह फिर से शुरू करा दी गयी। दोपहर बाद दोनों युवकों के शव मिल गये। जिन्हें देख परिजन बुरी तरह बिलख उठे। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।