विगत कई दिनों से अपनी माॅगो को लेकर परिवार सहित बैठे थे श्रीराम कालौनी के वासिंन्दे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पिछल कई दिनों से इच्छा मृत्यु को आंदोलन कर रही श्रीराम कालोनी के वांशिदो से मिलने पहुंचे उप्र सरकार कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल व नगर विधायक मनीष ने लोगो की समस्या से निस्तारण के लिए बजट दिलाने का आश्वासन दिया है। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को कैबिनेट मंत्री व नगर विधायक ने जूस पिलाकर धरने को समाप्त करा दिया।
केबिनेट मंत्री ने पहले क्षेत्र की जनता की समस्या सुनी। उन्होंने 20 लाख की धनराशि विकास निधि, डेढ़ करोड़ जिला पंचायत तथा 15 लाख जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्र के विकास को देने की घोषणा की। तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि जब तक यह क्षेत्र नगर निगम व ग्राम पंचायत में शामिल नहीं होता है, तब तक क्षेत्र की जनता के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सदर तहसील से बनवाए जाएंगे। विद्युत विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र का विद्युतीकरण कराने तथा नगर निगम द्वारा को जल निकासी के लिए दोनों साइड नालों का निर्माण कराकर महादेव नगर नाले से ज्वाइंट कराने के निर्देश दिए। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, एक्सईएन नगर निगम विकास कुरील, जेई अमित कुमार, जिला पंचायत व विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।